प्रस्तुत सवैयों में जिस प्रकार ब्रजभूमि के प्रति प्रेम अभिव्यक्त हुआ है, उसी तरह आप अपनी मातृभूमि के प्रति अपने मनोभावों को अभिव्यक्त कीजिए।


मैं अपनी मातृभूमि के प्रति पूरी तरह से निष्ठावान हूँ। इस मातृभूमि में मैंने जन्म लिया है इसलिए मेरा कर्त्तव्य है कि मैं इसका सम्मान करूँ और दूसरों को भी इसका सम्मान करने के लिए प्रेरित करूँ। अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए मैं अपना सर्वस्य न्योछावर कर सकती हूँ। मैं हर जन्म में इस पावन भूमि पर जन्म लेना चाहती हूँ। मैंने अपनी मातृभूमि का अन्न ग्रहण किया है। यहाँ का निर्मल पानी पिया है। यहाँ की शीतल वायु में सांस लेकर पली-बड़ी हूँ। मैं सौभाग्यशाली हूँ कि मुझे यहाँ की संस्कृति प्राप्त हुई जिससे मुझे अपनी पहचान मिल सकी। मेरी मातृभूमि एकता का प्रतीक है। यहाँ पर हिन्दू, मुस्लिम, सिख और ईसाई एक साथ मिलकर रहते हैं। अपनी मातृभूमि की एकता को बनाये रखने के लिए मैं अपने आप को बलिदान भी कर सकती हूँ। मेरी मातृभूमि में सभी शिक्षित है, सभी काम कर रहे हैं और अपना जीवन-यापन कर रहे है। मेरी मातृभूमि को कोई दूसरा देश हानि पहुंचाए ये मुझे कतई बर्दास्त नहीं है। अपनी मातृभूमि की रक्षा और इसको स्वच्छ बनाए रखना मेरा पहला कर्तव्य है जिसके लिए मैं हमेशा तैयार हूँ।


10
1